Friday, 15 January 2016

शर्मो हयाँ

बागों में तो फूल युहीं खिलते है।
भँवरों के दिल भला क्यों मचलते है।।

युँ तो बहुत शर्माते है वो महफिल में,
अकेले में पर हमसे बेपर्दा मिलते है।

नफरतों की हवा है शहर में तुम्हारे,
लफ़्जों में हम मोहब्बत लिये फिरते है।

सिलती है कमीज का टूटा बटन जब,
तराने मोहब्बत के दिल में उठते है।

कहाँ तक भाग पायेगी तु हमसे दूर,
हम बाँहें आसमाँ तक पसारे रखते है।

जो ख्वाबों में तो रोज ही आते है 'करन',
वहीं 'स्वर' क्यों खफा खफा से रहते है।।

@करन जाँगीड़ kk
15/01/2016_20:30 pm

#चित्र_साभार_गुगल

No comments:

Post a Comment

Alone boy 31

मैं अंधेरे की नियति मुझे चांद से नफरत है...... मैं आसमां नहीं देखता अब रोज रोज, यहां तक कि मैं तो चांदनी रात देख बंद कमरे में दुबक जाता हूं,...