मिलकर के तुमसे ही मेरे अरमान मचलते है,
देख के जुल्फें तेरी जज्बात ये बहकते है|
मिलने न दिया कभी जहाँ ने हमको,
देख के संग हमको सब यहाँ जलते है|
न जाने कैसा जादु है तेरी आँखों में,
देखकर इनके दिल में तुफान से चलते है|
थामा है तुमने हाथ अपने हाथ मेरा,
वरना युहीं कहाँ ये दिल मिलते है|
तन्हाई की रात आहों में कटती है करन,
बस गिले शिकवे ही अब तो दिल में रहते है|
©® करन जांगीड़
No comments:
Post a Comment