तो समझो ज़िन्दगी है
दिल में हो जज्बात, मन में हो उमंग,
हो होसलों की उड़ान,तो समझो ज़िन्दगी है!
मानवता से हो प्रेम, भाईचारे की हो भावना
हो दिल में दयाभाव, तो समझो ज़िन्दगी है!
देशभक्ति का हो ज़ज्बा, बलिदान की हो भावना ,
हो तत्पर देशसेवा को, तो समझो ज़िन्दगी है!
माँ बाप की जो करते हो सेवा, भाई भाई का प्रेम,
हो परिवार का साथ, तो समझो ज़िन्दगी है !
कोई चिड़िया नाजुक सी, जिससे बंधन हो खास,
हो प्यारा स्वर कोई ज़िन्दगी में, तो समझो ज़िन्दगी है
karan_dc(03.07.2015, 1:00pm)
No comments:
Post a Comment