Sunday 30 July 2017

नश्तर

हर तरफ बस बीमार निकलें,
मोहब्बत में ज़ार ज़ार निकलें।

तोहमत मुझ पर जो लगा रहे,
वहीं आज फिर दागदार निकलें।

टूटी नैया तो है घायल खिवैया,
समंदर से कैसे आर पार निकलें।

जिनकी नज़रों से दिल घायल है,
उनके दिल से अब अंगार निकलें।

औकात अपनी कहां हुस्न के आगे,
नज़रें ठहर जायें जो वो बाज़ार निकलें।

जिंदगी का नश्तर चलता रहा करन,
निभायेगा कौन रिश्ते तो हजार निकलें।

©® Jangir Karan kk
29_07_2017

No comments:

Post a Comment

Alone boy 31

मैं अंधेरे की नियति मुझे चांद से नफरत है...... मैं आसमां नहीं देखता अब रोज रोज, यहां तक कि मैं तो चांदनी रात देख बंद कमरे में दुबक जाता हूं,...