Saturday 1 July 2017

सावन आया है

सावन ने
तो
जैसे आज
धरती को
खुशहाल किया है।
.....
बादलों ने
गरज कर
भूमिपुत्रों का
आव्हान किया है।
.......
बरसती बूंदों ने
सजनी का
चेहरा
क्या कमाल किया है।
........
खेतों पर
बजते
घुंघरूओं ने
जीवन का
आधार दिया है।
...........
भारत बसता है गांवों में
धरा ने फिर
संदेश दिया है।
..........
©® करन जांगिड़ kk

4 comments:

  1. waah...
    shaandar..
    bahut khoob..,
    भारत बसता है गांवों में
    धरा ने फिर
    संदेश दिया है।

    ReplyDelete
  2. waah...
    shaandar..
    bahut khoob..,
    भारत बसता है गांवों में
    धरा ने फिर
    संदेश दिया है।

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत शुक्रिया जी

    ReplyDelete
  4. बढ़िया...नियमित लिखिये

    हम आपका अभिनन्दन करते हैं. अनंत शुभकामनायें. साधुवाद..
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    ReplyDelete

Alone boy 31

मैं अंधेरे की नियति मुझे चांद से नफरत है...... मैं आसमां नहीं देखता अब रोज रोज, यहां तक कि मैं तो चांदनी रात देख बंद कमरे में दुबक जाता हूं,...