Tuesday, 28 July 2015

A real tribute to dr. Kalaam

#A_real_tribute_to_Kalaam_sir

कौन कहता है कि कलाम चले गये...
वो तो जिंदा है माँ भारती के कण कण में,
वो तो जिंदा है खिलखिलाते बचपन में!
वो तो जिंदा है युवाओं के जोश और ज़ुनून में,
वो तो जिंदा है भारतीय आदर्श और कानून में!!

हाँ कलाम तो जिंदा है गीता के ज्ञान में,
कहो पार्थ फिर से धर्म युद्ध कर पाओगे!
हाँ कलाम तो जिंदा है रामायण की चौपाइयों में,
कहो राम फिर से राम राज्य ला पाओगे!!
हाँ कलाम तो जिंदा है त्रिपिटक ग्रंथों में,
कहो बुद्ध विश्वशांति का संदेश फिर से दे पाओगे!
हाँ कलाम तो जिंदा है अग्नि की उड़ान में,
कहो करन कोई शत्रु आँख दिखाये तो उसकी आँख निकाल पाओगे
#कलाम_सर_को_अर्पित
#जांगिड़_kk

No comments:

Post a Comment

प्रकृति और ईश्वर

 प्रकृति की गोद में ईश्वर कहें या ईश्वर की गोद में प्रकृति ......  जी हां, आज मैं आपको एक ऐसे प्राकृतिक स्थल के बारे में बताऊंगा जहां जाकर आ...